8 नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस

  • जनमत की पुकार

नई दिल्ली। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर आठ नवंबर को सियासी घमासान छिड़ेगा। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने इस दिन काला दिवस मनाने की घोषणा की है। काला दिवस की तैयारियों को लेकर आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज वीआईपी पार्क, जेपी टेंट में एक बड़ी सभी का आयोजन किया, जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस नेता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित हुए।


जिला अध्यक्ष हरिकिशन जिंदल ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करत हुए कहा कि 8 नवंबर का दिन पार्टी अर्थव्यवस्था के काला दिन के रूप में मनाएगी, अजय माकन के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता काला कपड़ा पहनकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कनॉट प्लेस पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, कमलकांत शर्मा, चतर सिंह, सतेन्द्र शर्मा, आभा चौधरी, मनोज यादव, सतीश लूथरा, जिले सिंह, संजय गुप्ता, रोशनलाल आहूजा, देवराज अरोड़ा, रमेश बधवा, डीएस रंधावा, ईश्वर बंसल, रामविलास गोयल, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र तायल, हरमित कौर वालिया व अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment