- जनमत की पुकार
नई दिल्ली। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पुरब के उप्लक्ष में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मलका गंज में निशुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निशुल्क हड्डियों की जांच, केल्शिम की जांच एवं नसों की जांच की गयी। लगभग 160 लोगों ने इस निशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जाने माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गौरव खेड़ा के नेतृत्व में किया गया। डॉक्टर गौरव खेड़ा व उनकी टीम ने सभी लोगों को मुफ्त परामर्श भी दिया।
डॉक्टर खेड़ा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया की कैसे हम जीवनश्ौली में छोटे छोटे बदलाव से जोड़ों एवं कमर दर्द से निजात पा सकते हैं। उन्होनें लोगों को येह भी जागरुक कराया की आजकल घुटना प्रत्यारोपण करना पहले के मुकाबले कितना सरल हो गया है (आधुनिक तकनीक द्वारा )। घुटना प्रत्यारोपण को लेकर लोगों के भिन्न भिन्न प्रश्नों का भी डॉक्टर गौरव खेड़ा ने बखुबी जवाब दिया।
इस शिविर को सफल बनाने में सभी गुरुद्वारा प्रन्धक कमेटी के सदस्यों एवं संगत सेवा सोसाइटी के प्रधान स. जगजीत सिंह जी का खास योगदान रहा।
इस शिविर के मुख्य अतिथी स. हरविंदर सिंह केपी (मेम्बर दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी) ने आकर ना सिर्फ शिविर की शोभा बढाई अपितु सभी को ऐसे समाजिक कार्य करने की प्रेरणा भी दी।
सण् हरविंदर सिंह केपी जी ने वहाँ पर उपस्थित सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक धन्यवाद किया एवं सब का मान सम्मान बढाया।