- जनमत की पुकार
नई दिल्ली। धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक मांगेराम गर्ग ने कहा है कि विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक आयोजनों में उन लोगों को जरूर भागीदारी करनी चाहिए जो हर प्रकार से सक्षम हैं। ऐसे लोग समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हैं तो निश्चित ही समाज के उन लोगों का भला होता है जो जरूरतमंद हैं। समाज दोनों तरफ के लोगों के आपसी सहयोग से ही मिलकर चलता है। गर्ग, अशोक विहार में सेवा भारती की ओर से गोकुलम परिवार के माध्यम से आयोजित नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। गर्ग ने कहा कि इस तरह के जितने ज्यादा कैंप लगेंगे लोगों को उतना अधिक स्वास्थ्य लाभ होगा। इस शिविर में 638 लोगों ने नेत्र व स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान हरिराम बंसल, संजय गोयल, महावीर मंगला, महावीर मित्तल, रमेश गांधी, सतीश गर्ग, अनिल यादव, मंजू खण्डेलवाल, योगेश वर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र नागपाल, सुरेश भारद्वाज सहित कई लोग मौजूद थे। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया।