दिल्ली एनसीआर में वाहनों की भीड़ कम करने के लिए दिल्ली सरकार इनको वर्क फ्रोम होम को प्रोत्साहित करे : बाँसुरी स्वराज

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा की मंत्री एवं सांसद बाँसुरी स्वराज ने कहा है की आतिशी मार्लेना सरकार एवं उसके पर्यावरण मंत्री गोपाल राय की लगातार पंजाब में बढ़ती पराली जलने की घटनाओं पर चुप्पी के साथ ही दिल्ली की टूटी सड़कों की रिपेयर में लापरवाही के चलते आज दिल्ली वाले जहरीले प्रदूषण और ग्रैप तीन प्रतिबंध झेलने को बाध्य हैं।

सांसद स्वराज ने कहा है की प्रदूषण स्थिती अति गम्भीर हो जाने के बाद भी आतिशी मार्लेना सरकार केवल घोषणाएं करके अपनी जिम्मेदारियों की इतिश्री करे ले रही है।

उन्होने कहा है की दिल्ली एवं एन.सी.आर. में सरकारी दफ्तर सड़कों पर आने वाले वाहनों में 10 प्रतिशत से कम योगदान देते हैं पर मुख्य मंत्री ने मात्र विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मियों के आफिस आने का समय आगे पीछे कर जिम्मेदारी की इतिश्री कर दी है।

स्वराज ने कहा है की दिल्ली एन.सी.आर. में लाखों निजी क्षेत्र कम्पनियों के कर्मी काम करते हैं जो लगभग 40 प्रतिशत वाहन सड़क पर उतारते हैं, बेहतर होता दिल्ली सरकार इनको वर्क फ्रोम होम को प्रोत्साहित करती।

बाँसुरी स्वराज ने कहा है की अगर आतिशी सरकार समय परिवर्तन ही करना चाहती है तो सरकारी कार्यालयों, निजी कम्पनी कार्यालयों एवं दुकानों के खुलने बंद होने का टाइम अलग अलग करे तब शायद सड़क ट्रैफिक कुछ कम हो।

उन्होने कहा है की हास्यास्पद रूप से गोपाल राय आज भी गम्भीर कदम उठाने की जगह केवल अव्यवहारिक घोषणाएं कर खबरों में बने रहने का प्रयास कर रहे हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment