डेंगू ने तोड़ा रिकॉर्ड, मरीजों की संख्या 10 हजार पहुंची

पिछले एक हफ्ते में दिल्ली में डेंगू के 3077 मामले सामने आए हैं जिससे शहर में इस साल इस बीमारी के मरीजों की संख्या 10,683 तक पहुंच चुकी है। दस अक्तूबर तक के आंकड़े देखें तो इस महीने के शुरूआती दस दिन में डेंगू के 3077 मामले सामने आ चुके हैं। मच्छर जनित बीमारी पर अपनी रिपोर्ट में आज नगर निकाय ने उल्लेख किया कि डेंगू से 30 लोगों की मौत हुई है। अनाधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 41 लोगों की जान जाने की बात कही जा रही है, जिनमें दिल्ली पुलिस का 44 वर्षीय एक अधिकारी भी शामिल है।
एक वरिष्ठ निकाय अधिकारी ने कहा, ‘‘पिछले एक हफ्ते में कम से कम 3,077 मामले सामने आए हैं।’’  इस साल इस बीमारी ने पिछले छह वर्ष का अपनाdengue_12 सबसे विकराल रूप दिखाया है और इसके मरीजों की संख्या पिछले महीने के अंत तक 2010 के आंकड़े 6,259 को पार कर गई। आज तक सामने आए कुल 10,683 मामलों में से अकेले सितंबर में 6,775 मामले सामने आए जो पिछले छह वर्षों में सबसे अधिक है। वैसे इस महीने के पहले तीन दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया। तीन अक्तूबर तक कम से कम 7,606 मामले सामने आने और 25 लोगों के मरने की खबर थी।
वर्ष 2010 में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 6,200 से अधिक थी और उस साल आधिकारिक तौर पर आठ लोगों के मरने की बात कही गई थी। इस साल कुल मामलों में उत्तरी दिल्ली में 2,307, दक्षिणी दिल्ली में 2,432 मामले सामने आए। पूर्वी दिल्ली में यह संख्या 1,413 रही। एसडीएमसी के नजफगढ़ जोन में 808 मामले सामने आए। लगभग 590 मामले दिल्ली से बाहर के आए और 641 मामले ‘अन्य श्रेणी’ में दर्ज किए गए।
उत्तर प्रदेश से शहर में डेंगू के 174 मरीज आए, जबकि 84 मामले हरियाणा से आए। 129 मामले अन्य राज्यों से आए। पिछले साल शहर में इस बीमारी से तीन लोगों की मौत हुई थी और लगभग 1,000 लोग इससे संक्रमित पाए गए थे। मच्छर के प्रजनन के अनुकूल पाए गए घरों की संख्या दस अक्तूबर तक 2,16,870 रही और इस अवधि में 20,670 घरों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
Share Button

Related posts

Leave a Comment