नई दिल्ली। महर्षि दधिचि मानव सेवा संस्थान (पंजी.) के तत्वावधान में डेंगू पीडि़त रोगियों की सहायतार्थ जहांगीरपुरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ई.ई. ब्लॉक के केशव सामुदायिक भवन में लगाये गए इस एकदिवसीय रक्तदान कैम्प में संस्था के महासचिव मुकेश गुप्ता ने भी 97वीं बार रक्तदान किया जबकि संस्था की सचिव मोनिका गुप्ता ने पहली बार स्वेच्छा से रक्तदान किया। दिल्ली के प्रमुख कलावती सरन (लेडी हार्डिंग) अस्पताल के विशेष सहयोग से आयोजित शिविर में डेंगू रोगियों की सहायता के लिए लोगों ने बढ़—चढ़कर रक्तदान किया। प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक लगाए शिविर में 50 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज सेवा की एक अनोखी मिसाल दी।
संस्था के अध्यक्ष अवधेश त्यागी ने शिविर की सफलता को देखते हुए डेंगू रोगियों की सहायतार्थ नेता जी सुभाष पैलेस, पीतमपुरा में हो रही श्री केशव रामलीला के मैदान में रामलीला महोत्सव के दौरान 10 दिन तक लगातार रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया है। शिविर में भाजपा नेत्री श्रीमती ज्योति सैनी, नन्दलाल शर्मा, ज्ञानेन्द्र कौर व मनोज गुप्ता आदि ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।