भ्रष्टाचार को लेकर दिल्ली सरकार को घेरने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए भाजपा नेताओं ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के नेतृत्व में उपराज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में टैंकर घोटाले को लेकर मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा पिछले वर्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे गए पत्र का मुद्दा उठाया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर टैंकर घोटाले के आरोपियों को बचाने का आरोप लगाते हुए उपराज्यपाल से मामले की जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मिश्रा के पत्र में काग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में हुए 400 करोड़ रुपये के जल टैंकर घोटाले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर सरकार को अस्थिर किए जाने के साथ ही मंत्री पद खोने की आशका व्यक्त की गई थी। दिल्लीवासियों को यह जानने का अधिकार है कि आखिर किससे दिल्ली सरकार व मंत्री को खतरा है। उन्होंने कहा कि मंत्री ने जाच समिति की रिपोर्ट के साथ मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में घोटाले के सुबूत दिए गए थे। लेकिन नौ महीने के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सतीश उपाध्याय ने कहा कि केजरीवाल को अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलने के लिए तो समय है लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान दिल्ली में हुए घोटाले पर चुप हैं। भाजपा का कहना है कि जब कपिल मिश्रा ने यह पत्र लिखा था तब वह विधि मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष भी थे। विधि मंत्री की हैसियत से वह घोटाले में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी या उनके खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दे सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्हें कुछ दिनों के बाद विधि मंत्री से और बाद में दिल्ली जल बोर्ड से भी हटा दिया गया था। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मंत्री के पत्र में जिस 400 करोड़ रुपये के टैंकर घोटाले की बात कही गई है, वह तो एक बानगी मात्र है। पिछले 15 वषरें से दिल्ली जल बोर्ड भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है, जहा विकास के लिए आवंटित राशि का 75 फीसद हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है। इसलिए शीला दीक्षित सरकार के दौरान और वर्तमान केजरीवाल सरकार के दौरान दिल्ली जल बोर्ड में विकास योजनाओं में हुए ठेकों की जांच होनी चाहिए। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री आरपी सिंह, दिल्ली भाजपा के महामंत्री और सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रदेश महामंत्री आशीष सूद व रेखा गुप्ता, विधायक ओपी शर्मा व जगदीश प्रधान तथा मीडिया प्रभारी प्रवीण शकर कपूर शामिल थे।
Related posts
-
राहुल बोले- अगर प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान पढ़ा होता तो वह नफरत और हिंसा नहीं फैलाते
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी... -
गुरु पूरब पर जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर में स्टील गेटों का किया उद्घाटन
नई दिल्ली। गुरु पूरब के पावन पर्व पर दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री तथा आम... -
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक...