मां दुर्गा का एक ऐसा मंदिर, जहां मुस्लिम हैं सारे पुजारी

Maa-Durga-On-Dussherar- भारत में जहां हिंदु और मुस्लिम के बीच धर्म के नाम पर लोग दूरियां पैदा करने की फिराक में रहते हैं वहीं एक ऐसा राज्य भी हैं जो हिंदु-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल है। राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा मंदिर है जहां पाकिस्तान के आए हुए मुसलमान पुजारी है। जोधपुर में मां दुर्गा के मंदिर में सभी पुजारी मुसलमान हैं, इतना ही नहीं यह सारे पुजारी भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान से आए हुए हैं। यह मंदिर जोधपुर के पास बगोरिया गांव की पहाड़ी बना बेहद पुराना मंदिर है। मां दुर्गा की इस मंदिर में धर्म को लेकर कोई रोक टोक नहीं है। यहां हर धर्मों के लोग पूजा करने आते हैं। इस मंदिर में जो भी पूजारी है वो पाकिस्तान से आए सिंधी मुसलमान हैं। यह सारे मुस्लिम पुजारी यह काम पीढ़ियों से करते आ रहे हैं। मां दुर्गा के इस मंदिर के पास एक मदरसा भी है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment