फर्जी दस्तावेजों की मदद से प्रमुख कॉलेजों में दाखिला कराने वाला दबोचा

48909e45-e29d-49be-8442-239d606fe087492435 दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली के प्रमुख काॅलेजों में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दाखिला दिलाने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इस काम से इस शातिर अपराधी ने लाखों रूपये कमाए हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति फर्जी दस्तावेजों के जरिए बड़े कॉलेजों में दाखिला कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है। वह नकली ओबीसी प्रमाणपत्रों के सहारे एडिमिशन कराता है। क्राइम ब्रांच आरोपी की तलाश में जुट गई। टीम ने अपनी जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया। इसी बीच आरोपी एक दाखिले के सिलसिले में जयपुर गया, जहां क्राइम ब्रांच ने उसे दबोच लिया। आरोपी की पहचान हिमांशु गुप्ता के रूप में हुई। पुलिस की माने तो एडमिशन के इस गोरखधंधे को चलाने का काम हिमांशु 2008 से कर रहा था। इस काम में कई लोग उसके साथी थे जिन्हें पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हिमांशु का गिरोह अब तक करीब 100 एडमिशन करा चुका है। अब पुलिस उन सभी लोगों की लिस्ट बना रही है जिनके दाखिले इस गैंग ने कराए थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment