शादी का झासंा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने जिम मालिक को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती अपने माता-पिता के साथ गाजियाबाद में रहती है और ग्रेटर कैलाश-1 में स्पा पार्लर चलाती है। उसके पार्लर के पास ही आरोपी भी जिम चलाता है। पीड़िता के अनुसार, गत 30 जून को उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। कुछ ही दिनों में दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। 11 जुलाई को आरोपी युवती को हंसराज गुप्ता रोड स्थित एल्योर होटल ले गया और शादी का झासंा देकर उससे दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद युवती को पता चला कि आरोपी शादीशुदा है और उसका एक बेटा भी है। उसने युवती से कहा कि वह पत्नी को तलाक देना चाहता है जिसके लिए वकील को 25 हजार रुपये देने होंगे। युवती ने आरोपी को 25 हजार रुपये दे दिए। 31 अगस्त को आरोपी अमेरिका चला गया। वहां से उसने फोन किया कि उसके साथ लूट हो गई है। इस पर युवती ने उसके दोस्त के माध्यम से दो बार एक-एक लाख रुपये उसके अकाउंट में भिजवाए। बाद में वह शादी की बात से मुकरने लगा। दबाव बनाने पर वह आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर डालने की धमकी देने लगा तो सोमवार को पीड़िता ने ग्रेटर कैलाश थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है।
दुष्कर्म के आरोप में जिम मालिक गिरफ्तार
