नई दिल्ली। शिवसेना ने अपने मुख्यपत्र सामना में संघ प्रमुख मोहन भागवत की तारीफ की है। उसके मुताबिक, हम मानते हैं कि नरेंद्र मोदी में राम मंदिर के निर्माण की हिम्मत और धमक निश्चित तौर पर है। मोदी राम मंदिर का निर्माण कार्य जैसे ही अपने हाथ में लेंगे, उनकी लोकप्रियता में और चार चांद लग जाएंगे। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में हम सरसंघ चालक मोहन भागवत की भूमिका का स्वागत करते हैं। केंद्र में हिंदुत्ववादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार है। किंतु समान नागरिक संहिता, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 जैसे मुद्दों को बस्ते में बांधकर कामकाज चलाया जा रहा है। पार्टी ने मुखपत्र में कहा है कि शिवसेना संघ प्रमुख भागवत के बयान का समर्थन करती है और इस मुद्दे पर उनके साथ है। भागवत ने कहा था कि मंदिर बनना है। कब, कैसे अवसर आएगा आज कोई नहीं बता सकता। लेकिन कब, कैसे कितनी तैयारी रखनी पड़ेगी, आपके सामने जीवन है। जो जीवन हंसते-हंसते चल रहे हैं वो भी हैं। हमें जीवन देने की तैयारी रखनी होगी। ये करेंगे तो भव्य मंदिर बनेगा। शिवसेना के मुताबिक, हन भागवत कब राम मंदिर निर्माण की तिथि घोषित करेंगे। सामना में लिखा है कि इन दिनों मुस्लिलम तुष्टीकरण पर बयानबाजी जारी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करना मानो अपराध हो गया हो। राम मंदिर का निर्माण करने की मांग करने वाले को कसाब जैसा अपराधी सिद्ध करने की कवायद शुरू हो गई है।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...