एल्बम “दिलदार होली” दिपक दिलदार के गीत के बिना अधूरा है होली

होली को आधार बनाकर गीत लिखने की परम्परा हमारे बिहार में अत्यन्त प्राचीन है। बिहार के प्रत्येक हिस्से में प्रारम्भ से ऐसे गीतों की रचना की गयी जो विभिन्न होली के अवसर पर गाये जाते थे। टेक्नेलाजी के इस नये युग त्योहार और परम्परा में भी बदलाव आया है। पहले होली के समय गाँव-घर में एक महिना पहले से सभी फाग गाया करते थे लेकिन अब इसका जगह सीडी ले लिया है। बदलाव के इसी परम्परा को आगे बढा़ते हुये गायक दिपक दिलदार होली त्योहार को ध्यान में रख कर एक नया होली एल्बम रिलीज किया है नाम है दिलदार होली।DILDAR-HOLI

आंकाक्षा म्यूजिक और दिपक दिलदार द्वारा इस एल्बम में कुल 9 गानों का संग्रह किया गया है जो होली के मस्ति को कई गुणा बढा़ देगा। आप इस गाने को आंकाक्षा म्यूजिक के वेब साईट पर सुन और डाउनलोड कर सकतें हैं

Share Button

Related posts

Leave a Comment