शकूरबस्ती सीमेंट साईडिंग में कड़कड़ाती ठंड से हुई एक और मौत, 24 घंटे बाद भी लाश झुग्गी में ही

घटना स्थल पर नहीं पहुंचा दिल्ली सरकार का कोई भी अधिकारी 

jhuggi camp
घटनास्थल पर कांग्रेस नेता चमनलाल शर्मा

नई दिल्ली। (जनमत की पुकार) 21 जनवरी की आधी रात को कड़कड़ाती ठंड में ठिठूरकर एक नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया। उसका नाम मीरा और उसकी उम्र 20 वर्ष बताया जा रहा है। छह महीने पहले ही उसकी शादी नीरज नाम के युवक के साथ हुई थी। स्थानीय निवासियों के अनुसार ठंड ज्यादा होने के कारण अचानक उसकी मौत हो गई।
झुग्गीवासियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए बताया कि मौत के 24 घंटे के बाद भी लाश झुग्गी में ही है और यहां के विधायक—मंत्री या दिल्ली सरकार के कोई भी अधिकारी घटना से बेखबर है।
झुग्गीवासियों ने दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब झुग्गियां तोड़ी गयी थी और मीडिया वालों ने यह खबर दिखाना शुरू किया था तो देर रात तक मुख्यमंत्री केजरीवाल अपने अधिकारियाें के साथ यहां राजनीतिक रोटी सेंकने आये थे, मगर आज यहां पर ठंड से ठिठुरकर एक विवाहिता की मौत हो गई और यहां के स्थानीय विधायक— मंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा हेै। विवाहिता के पति नीरज व उनके परिवार वालों का रो—रोकर बुरा हाल है।
वहीं घटना स्थल पर शकूरबस्ती से कांगे्रस पार्टी से प्रत्याशी रहे चमनलाल शर्मा ने पहुंचकर उनके परिवार वालों को सांतवना दी और संस्कार के लिए आर्थिक सहायता भी दी। श्री शर्मा ने एसडीएम से मिलकर उनका दिल्ली सरकार से मदद दिलाने के लिए आग्रह भी किया।

jhuggi b
विवाहिता के शव के साथ पति नीरज व उनके परिजन

कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने अखबार को बताया कि यहां प्रसाशन द्वारा झुग्गीयां उजाड़ दिया गया था उससे उबर भी नहीं पाये थे कि ठण्ड की मार से एक और नवविवाहिता की मौत हो गई और दिल्ली सरकार व स्थानीय विधायक व मंत्री इस खबर से बेखबर हैं। जब झुग्गीयां उजाड़ दी गयी थी तो थोड़े दिन पहले ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पीसी चाको के साथ यहाँ गरीबो की मदद के लिए आये थे। इस दौरान चमनलाल शर्मा के साथ स्थानीय नेता रमेश वधवा, कपिल शर्मा, अंजार आलम, खुर्शीद आलम, नारायण यादव, मुखताय आलम, नरेंदर सिंह जनमत की पुकार के मुख्य संपादक आरके जायसवाल भी मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment