भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कोकराझार में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि यदि एनडीए असम में सत्ता में आई तो असम और बोडोलैंड के लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उनके मुताबिक, असम के युवाओं को हम एक ऐसा प्लेटफॉर्म देना चाहते हैं, जहां से वह अपनी शक्ति का विकास कर सकें। असम में ब्रह्मपुत्र जैसी नदी होने के बावजूद राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए परेशान होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश के जिस राज्य में भी भाजपा की सरकार है, वहां विकास की बयार बह रही है। 15 साल में असम का विकास नहीं हो सका है। यहां कांग्रेस की सरकार रही जहां एक करोड़ लोग अभी भी गरीबी रेखा के नीचे जीवन बसर कर रहे है। यहां 23 लाख युवा बेरोजगार है। शाह ने इस दौरान मुख्यमंत्री तरुण पर भी निशाना साधा। शाह ने कहा कि असम में पानी की कमी नहीं है। यहां ब्रह्मपुत्र एक ऐसी नदी है जहां कभी पानी की कमी नहीं होती है फिर भी यहां के करीब 96 प्रतिशत किसान सिंचाई का रोना रो रहे हैं। शाह ने कहा कि यदि भाजपा की सरकार सत्ता में आई तो असम में घुसपैठियों को रोकने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि एनडीए की सत्ता असम में आई तो यहां के युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। असम के साथ बोडोलैंड का भी विकास किया जाएगा और वहां के युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा। शाह ने कहा कि हम बोडोलैंड के युवाओं को प्लेटफार्म देना चाहते हैं, ताकि वे अपनी शक्ति का सकारात्मक उपयोग कर सके।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...