उत्तरी निगमायुक्त ने किया शालीमार बाग व पीतमपुरा क्षेत्र दौरा

c8beb365-9d78-4239-871d-14b2185f8ba8Rekha-(2) उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त प्रवीण कुमार गुप्ता व स्थायी समिति की सदस्या रेखा गुप्ता ने मंगलवार को शालीमार बाग व पीतमपुरा क्षेत्र का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अतिरिक्त आयुक्त संजय गोयल; मुख्य अभियंता, के.पी सिंह; रोहिणी क्षेत्र के उपायुक्त, जगदीप छिल्लर भी इस मौके पर उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान बी.एफ ब्लाॅक व पुलिस काॅलोनी के निवासियों ने आयुक्त से यहां स्थित ढलाव व गन्दगी के बारे में शिकायत की। उनकी शिकायतों केे निवारण हेतु आयुक्त गुप्ता ने अधिकारियों को ढलाव पर गेट लगाने तथा इस ढलाव को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने की संभावनाओं के आदेश दिए। शालीमार गांव क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने अधिकारियों को कूड़े के बेहतर प्रबधन तथा साफ-सफाई के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होने शालीमार व हैदरपुर मार्ग पर साफ-सफाई का जायजा लिया व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पीडब्ल्यूडी को पत्र लिखकर मुख्य मार्ग पर स्थित नाले व आस-पास फैली गन्दगी से अवगत करवाकर उसका निवारण करवाए। आयुक्त गुप्ता ने हैदरपुर के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जर्जर हालत में पड़ी कक्षाओं को गिरवा कर छात्रों के लिए नई कक्षाओं का निर्माण करवाएं। साथ ही उन्होने स्कूल में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए और सफाई कर्मचारियों को तैनात करने केे निर्देश भी दिए। आयुक्त ने पीतमपुरा क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि एल.यू ब्लाॅक स्थित निगम प्राथमिक स्कूल के बच्चों को एच. यू ब्लाॅक स्थित विद्यालय में स्थानातंरित करके एल.यू ब्लाॅक स्थित प्राथमिक विद्यालय में बहुमंजिला पार्किंग तथा समुदाय भवन का निर्माण करवाएं। साथ ही उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाली पड़े कनिष्ठ अभियंता स्टोर के स्थान पर समुदाय भवन का निर्माण करवाए।

Share Button

Related posts

Leave a Comment