बिहार में पूर्ण शराबबंदी का असर नजर आने लगा है। राज्य में शराब की दुकानों और बियर बार के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस क्रम में पटना जिले की 121 विदेशी शराब की दुकानों के साथ-साथ 45 बियर बारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने बुधवार को बताया कि सरकार द्वारा पूर्ण शराबबंदी की घोषणा करने के बाद से ही तत्काल प्रभाव से सभी बार और शराब की दुकानों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के निर्देश के बाद सभी लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। इस प्रतिबंध को एक अप्रैल से ही लागू कर दिया गया है। इससे पहले देसी शराब के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी गई थी और अब पांच अप्रैल से विदेशी शराब पर भी पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। अग्रवाल ने बताया कि शराब की बिक्री और शराबियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में दंडाधिकारी, पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम शामिल है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव के. के. पाठक ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी को कारगर बनाने का कार्य जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षकों को सौंपा गया है। राज्य के सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में विभाग के द्वारा पत्र भी भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार से बिहार में पूर्ण शराबबंदी कर दी गई है।
Related posts
-
जीतन सहनी की दुखद हत्या पर राजनीति न करे विपक्ष, कानून के हाथ लंबे हैं :- डा. संतोष सुमन
जनमत की पुकार पटना ( गोपाल विद्यार्थी )। सूचना प्रावैधिकी एवं लघु सिंचाई मंत्री डा.संतोष कुमार... -
आमजनों की समस्या का निदान करना पहली प्राथमिकता — डा गोपाल जी ठाकुर
जनमत की पुकार पटना / दरभंगा :- गोपाल विद्यार्थी | जनता की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत... -
पंचतत्व में विलीन हुए मणिपुर आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवान अजय झा
गार्डन ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई सलामी, पार्थिव शरीर की दर्शन करने उमड़े लोगों की...