विधायक ने संभाली फॉगिंग की कमान

tomer
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री व त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक जितेन्द्र सिंह तोमर अपने विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं के साथ फॉगिंग करते हुए।

नई दिल्ली। राजधानी में डेंगू व चिकनगुनिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में फॉगिंग की कमान विधायक, पार्षद व स्थानीय नेताओं ने संभाल ली है। ये लोग सुबह से ही अपने-अपने इलाकों में फॉगिंग करते देखे जाते हैं। ये लोगों को दवाइयां भी दे रहे हैं, जिससे मच्छर के पनपने पर रोक लग सके। विकासपुरी के विधायक महेंद्र यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में फॉगिंग कराई। वे आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं। द्वारका में स्थानीय लोगों ने भी फॉगिंग की। मनोज गुप्ता रवि ने बताया कि हम लोगों ने द्वारका सेक्टर-19 के पॉकेट-2, सेक्टर 10 पॉकेट-1 डीडीए द्वारका में फॉगिंग की और लोगों के बीच दवाइयां वितरित की। उन्होंने कहा कि इस इलाके में निगम की ओर से फॉगिंग बिल्कुल नहीं कराई जा रही है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इस बारे में शिकायत की गई, लेकिन कोई भी हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहा है। द्वारका की सोसायटियों में भी लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। यहां पर कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है। इस मौके पर सतीश शर्मा, दोमोदरन हरि, हरकेश, राजेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे। ककरौला वार्ड में पार्षद शशि तोमर की देखरेख में फॉगिंग की गई, वहीं मटियाला वार्ड में निगम पार्षद रमेश मटियाला के नेतृत्व में फॉगिंग किया गया।

 

Share Button

Related posts

Leave a Comment