भारतीय कुश्ती संघ ने 41 पहलवानों को किया सम्मानित

kustiनई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ द्वारा कैडेट और जूनियर वर्ग में इस साल देश के लिए पदक जीतने वाले 41 पहलवानों को सम्मानित किया गया। सभी पहलवानों को कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में प्रत्येक पहलवान को ओएनजीसी द्वारा प्रायोजित फूड सप्लिमेंट्स और दस हजार रुपये के चेक प्रदान किए गए। बृजभूषण ने इस अवसर पर विश्व कैडेट और एयिाई जूनियर कुश्ती में स्वर्ण और एयिाई कैडेट में रजत पदक जीतने वाले दीपक पूनिया, विश्व कैडेट में स्वर्ण पदक जीतने वाली मनीषा और एशियाई कैडेट में सोने का तमगा हासिल करने वाली सिमरन के प्रदर्शन का खास जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कैडेट और जूनियर वर्ग के पहलवानों पर ध्यान देना हमारी प्राथमिकता है। सभी पहलवान भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिये अपने लक्ष्य तय करें और अच्छी तरह से तैयारियां करके अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उतरें। कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में कैडेट और जूनियर के पहलवानों के सामने कोई सीनियर वर्ग का पहलवान न उतर सके, इसे ध्यान में रखते हुए सभी पहलवानों को प्रतियोगिता के दौरान आधार कार्ड लाने की एक अनिवार्यता रखी गई है। इसके अलावा उन्होंने सभी पहलवानों से चोटों से दूर रहने और चोटिल होने पर अभ्यास नहीं करने की भी सलाह दी। इस अवसर पर पूर्व ओलंपियन पहलवान जयप्रकाश ने भी पहलवानों में पुरस्कार वितरित करके उनकी हौसला-आफजाई की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment