केजरीवाल का PM पर निशाना, बोले- नोट नहीं, पीएम बदलो

20423-ModiandKejriwal-1388826268-988-640x480नोटबंदी मामले में एक बार फिर से पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपील की है, ‘नोट नहीं, पीएम बदलो।’

नोट नहीं, PM बदलो

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 21 November 2016

केजरीवाल ने आज दोबारा नोटबंदी के बाद पेटीएम को इससे हो रहे फायदे पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘नोटबंदी से PayTM के धंधे में ज़बरदस्त बढ़ोतरी। मोदी जी ने PayTM के लिए ad किया। मोदी जी बताए की उनमें और PayTM में क्या सम्बन्ध है?’

इसके बाद केजरीवाल ने नोटबंदी को खूनी बताते हुए ट्वीट किया, ‘हे भगवान। ये नोटबंदी वाक़ई ख़ूनी होती जा रही है।’ बता दें कि केजरीवाल शुरु से ही नोटबंदी का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसके पीछे भाजपा का 200 करोड़ घोटाला छिपा है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment