रिठाला : आग लगने से 400 से अधिक झुग्गियां खाक

Large_bonfireनई दिल्ली। रिठाला इलाके में आग लगने से 400 से अधिक झुग्गियां जलकर खाक हो गईं, हालांकि, प्राथमिक पड़ताल में किसी के झुलसने की खबर नहीं है। पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 पुलिस का मानें तो रविवार देर रात तकरीबन एक बजे आग लगने की सुचना मिली थी। सूचना पर दमकल की 10 गाड़ियां तत्काल मौके पर आग बुझाने पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि आग लगते ही वहां रहने वाले सभी लोग बाहर निकल चुके थे। वहीं, घटना से नाराज़ लोगों ने दमकल कर्मचारियों पर पथराव भी किया। इस दौरान दमकल की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

 घटना का पता चलने पर एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। बेघर हुए लोगों ने अधिकारी के समक्ष अपनी परेशानी रखी। एसडीएम ने कहा कि सरकार की तरफ से मदद की व्यवस्था की जा रही है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment