भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनियों पर नहीं हुई कार्रवाई : प्रशांत भूषण

bhushanनई दिल्ली।  स्वराज इंडिया पार्टी के नेता प्रशांत भूषण ने आज हल्लाबोल रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर भ्रष्टाचार और कालेधन को लेकर सरकरा को आड़े हाथों लिया।

प्रशांत भूषण ने कहा कि 6 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन हुआ, अन्ना हजारे ने जनलोकपाल पर राम लील मैदान में हुंकार लगाई थी।  जबकि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा थआ काला धन लाएंगे, लेकिन 2.5 साल से ज्यादा  वक्त का समय निकल गया फिर भी कुछ नहीं हुआ।

प्रशांत ने कहा कि जून 2014 में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, साथ में भ्रष्टाचार में लिप्त कंपनियों की जानकारी दी। इसमें रिलायंस ग्रुप के भी बहुत सबूत थे फिर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मुकेश अंबानी के जीयो का चेहरा पीएम खुद बन गए। पीएम ने अंबानी को राफेल फाइटर प्लेन की डील दिला दी।

अडानी ने कोयले पर बड़ा घोटाला किया गया। मोदी सरकार बनने के 1 माह बाद ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एक लंबा पत्र लिखा जिसमे सिंगापूर के एक कंपनी जिसका शेयर कैपिटल $ 100 है वह मुकेश अंबानी की  6530 करोड़ का FDI करती है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment