संधवां ‘आप’ उम्मीदवार पर केस दर्ज

sandhwaनई दिल्ली। कोटकपूरा से ‘आप’ के उम्मीदवार कुलतार सिंह संधवां के खिलाफ थाना सिटी कोटकपूरा में केस दर्ज किया गया है। यह मामला नगर कौंसिल के एक अधिकारी की शिकायत पर कुलतार सिंह संधवां व उसके 50 के करीब अन्य समर्थकों द्वारा नगर कौंसिल कोटकपूरा के कर्मचारियों को धमकाने, सरकारी ड्यूटी में विघ्न डालने व सरकारी सामान चोरी करने जैसी  धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।

यह मामला 8 दिसम्बर को दर्ज किया गया था परंतु किसी को भी इसकी भनक नहीं लगी। कुलतार सिंह संधवां ने अपने दफ्तर में बुलाई गई प्रैस कांफ्रैंस दौरान कहा कि समझ नहीं आया कि ऐसा अचानक क्या हो गया कि हमारे ऊपर मामला दर्ज किया गया। उन्हें भी आज मीडिया द्वारा ही मामला दर्ज होने प्रति पता चला है।

उन्होंने कहा कि होर्डिंग उतार रही नगर कौंसिल टीम द्वारा भटिंडा रोड पर हमारे वर्कर जसकरन सिंह ढिल्लों के घर लगा होर्डिंग उतारा तो जसकरन सिंह की पत्नी द्वारा उन्हें ऐसा करने से रोकने पर टीम के सदस्यों द्वारा उससे बदतमीजी की गई।

वह व उनके साथी इस संबंध में ही अधिकारियों से बात करने गए थे। कौंसिल अधिकारी की शिकायत पर थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस द्वारा आप उम्मीदवार कुलतार सिंह संधवां, सुखजीत सिंह, जसकरन सिंह, केवल सिंह, मंगतराम, सुरजीत सिंह भट्टïी, नरिन्द्र राठौर व उनके 40-50 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ धारा 341, 379, 353, 186, 506, 149 तहत मामला नंबर 191 दर्ज किया गया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment