कृष्‍ण बने लालू के मिनिस्‍टर बेटे, खूब बजाई बांसुरी

tej-partapपटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे व बिहार केे हेल्‍थ मिनिस्‍टर तेज प्रताप यादव ‘कृष्‍ण भक्ति’ के लिए भी जाने जाते हैं . वर्ष 2016 के आखिरी महीने में वे कई दिनों तक कृष्‍ण नगरी वृंदावन में रहे . अपनी यात्रा की कई तस्‍वीरें भी तेज प्रताप ने सोशल मीडिया में शेयर की . वृंदावन के अनुभव भी बताये . अब 2017 की शुरुआत तेजप्रताप ने आज पहली जनवरी को खूब बांसुरी बजाकर की है . पिता लालू प्रसाद का आशीर्वाद भी लिया .
तीनों तस्‍वीरों को देखें . तेजप्रताप कृष्‍ण बने दिख रहे हैं . खूब सारा चंदन ललाट पर लगाया है . बांसुरी बजाते प्रसन्‍न हैं . पीछे में  गौशाला में रहने वाली गाय हैं . समझा जा सकता है कि वे गौ माता को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं . बाद में वे अपने पिता लालू प्रसाद का आशीर्वाद भी साल के पहले दिन लेने को पहुंचे . लालू ने पीठ थपथपाई .
तेजप्रताप गौ माता की सेवा नियमित रुप से करते हैं . पिछले दिनों अपने वृंदावन प्रवास के दौरान ही तेजप्रताप ने गौ हत्‍या पर संपूर्ण रोक संबंधी एक ऐसा बयान दे दिया था,जिसकी प्रशंसा बिहार भाजपा के वरिष्‍ठ नेता सुशील कुमार मोदी भी करने लगे थे . बाद में,तेजप्रताप के जवाब से बयान पर आपसी किचकिच बढ़ गई थी .
 tejpratap2-1-1
तेजप्रताप ने कुछ ही महीने पहले पटना में अपने सरकारी बंगले पर ‘महाभारत’ का आयोजन भी करया था . पिछले हफ्ते वृंदावन यात्रा की समाप्ति के बाद जब वे पटना लौटै थे,तो पटना एयरपोर्ट पर समर्थकों के हुड़दंग के कारण मीडिया में निगेटिव सुर्खियां भी बनी . इसके बाद तेजप्रताप ने अपने आवास पर समर्थकों को बुला कर खूब डांट पिलाई थी और छात्र राजद के अधिकारियों को कहा था कि आगे से नहीं संभले तो तुरंत हटा देंगे . तेजप्रताप का सोशल मीडिया सेक्रेटेरिएट भी इन दिनों बहुत एक्टिव रहने लगा है .
Share Button

Related posts

Leave a Comment