पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला की मौत हो गई है

surjeet_140117-122157पंजाब के पूर्व सीएम सुरजीत सिंह बरनाला नहीं रहे. वो 91 साल के थे. पंजाब का सीएम होने के साथ वो बाद में कई राज्यों के राज्यपाल भी रहे. मोरारजी के समय में वो मंत्री भी रहे. जिन राज्यों में राज्यपाल रहे , उनमें से तमिलनाडु, उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश थे. नेता वो अकाली दल के थे. उनकी मौत चंडीगढ़ के पीजीआई में हुई. वो 21 अक्टूबर 1925 को हरियाणा के अटेली में पैदा हुए थे.

शिरोमणि अकाली दल से अंत के दिनों में उनकी बनती नहीं थी. उनका एक बेटा कांग्रेस और एक बेटा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गया था.

Share Button

Related posts

Leave a Comment