लोकतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाया जाए : Kejriwal

10TH_KEJRIWAL_1750918gनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज 68वें गणतंत्र दिवस पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय लोकतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाया जाना है।

मुख्यमंत्री अपनी पत्नी सुनीता संग राजपथ परेड देखने पहुंचे थे। जब दिल्ली की झांकी उनकी सीट के समीप से गुजरी तो टीवी कैमरे की नजर उन पर गड़ गयी। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पीछे बैठे थे।केजरीवाल ने ट्वीट किया, देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाइयां। इस लोकतंत्र को हिटलरशाही ताकतों से बचाया जाना है।

उन्होंने ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में राकांपा प्रमुख शरद पवार को पद्मविभूषण दिये जाने को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, शरद पवार को पद्म विभूषण प्रदान करने का साहस दिखाने के लिए मोदीजी को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। राजपथ पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत दिल्ली मंत्रिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment