शकूरबस्ती विधानसभा कार्यालय उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी व सीएम केजरीवाल पर जमकर बरसे चमनलाल शर्मा

chaman lal gभारी भीड़ व कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर गद—गद हुए अजय माकन
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व भारत के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और ने दिल्ली व देशवासियों को केवल ठगने का काम किया है। इन दोनों के कार्यकाल में विकास कार्य ठप्प हो गये हैं। केजरीवाल सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। साथ ही झूठे विकास की बात कर वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही है। ये बातें अब दिल्ली की जनता को समझ में आ गई है, जिसका खामियाजा केजरीवाल सरकार को आगामी नगर निगम के चुनाव में भुगतना पड़ेगा। ये बातें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने शारदा निकेतन चौक वेडिंग मॉल में आयोजित शकूरबस्ती विधानसभा के कार्यालय उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं।
वहीं शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव चमनलाल शर्मा ने मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी करके जनता से रोजगार ही छिन लिया है। गरीब जनता को मजदूरी का काम नहीं मिल रहा है। छोटे उघोग धंधे ठप्प हो गए हैं। इसके बावजूद जनता के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। दोनों ही सरकारें अपने स्वार्थ पूरे करने में लगी है। यह जनता के साथ धोखा है।
श्री शर्मा ने कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे अभी से ही एमसीडी चुनाव के लिए तैयार हो जाएं और केजरीवाल सरकार व मोदी सरकार के नकामियों कोे उजागर करें और घर—घर जाकर इनकी जनविरोधी नीति से अवगत करायें।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरिकिशन जिंदल, आभा चौधरी, देवराज अरोड़ा, जिला कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, रोशनलाल आहूजा, अजय विरमानी, गौरीशंकर शर्मा, कुलजीत सिंह, सतेन्द्र शर्मा, कैलाश खुराना, इंदर कौशिक, सुरेश शर्मा, जगदीश अरोड़ा, रमेश भास्कर, यशपाल पांचाल, संजय खन्ना, विकास नांगिया, डीएस रंधावा, परीक्षित भसीन, प्रेम अरोड़ा, लाजपत राय हसिजा, मनमोहन मल्होत्रा, शिवशंकर शर्मा, एसके धवन, रानी भाटिया, माया पोद्दार किरण शील, मुकेश नारंग, अजय गुप्ता, केवल किशन विरमानी, कैलाश कुमार, मनोज कुमार, युवा कांग्रेस नेता कपिल शर्मा, रमेश बधवा सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment