निगम चुनाव की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन, रिटर्निंग ऑफिसर बनाए गए

1414565791-0048पूर्वी दिल्ली : नगर निगम चुनाव को लेकर जहां राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो गई है वहीं पूर्वी जिला प्रशासन ने भी निगम चुनावों की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। राज्य चुनाव आयोग ने पूर्वी दिल्ली के 23 वार्डों में होने वाले चुनावों के लिए छह रिटर्निंग अफसर तैनात किए हैं। रिटर्निंग अफसरों को पो¨लग बूथ के पेपर वर्क को पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें रिटर्निंग अफसर बूथ वेरिफिकेशन करने के साथ सुरक्षा से जुड़े पहलुओं को लेकर राज्य चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट बनाकर 17 मार्च तक सौंपेंगे। यह फैसला बुधवार को राज्य चुनाव आयोग के कार्यालय में निगम चुनावों से संबंधी बैठक में लिया गया। इस बैठक में दिल्ली के अधिकतर जिला अधिकारियों के साथ एसडीएम भी मौजूद रहे।

पूर्वी जिले के जिलाधिकारी कुलानंद जोशी ने दैनिक जागरण से खास बातचीत में बताया कि प्रशासन संभावित तौर पर अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर मुस्तैद हो गया है। लगातार पो¨लग बूथ से लेकर सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा हो रही है। हाल ही में हुए परिसीमन के बाद वार्डों के आकार में बदलाव हुआ है। इसे भी जिला प्रशासन बड़ी बारीकी से देख रहा है। जिले में जो छह रिटर्निंग अफसर तैनात किए गए हैं वह एसडीएम लेवल के हैं। एसडीएम प्रीत विहार रमेश मीणा को मयूर विहार फेज-1, त्रिलोकपुरी ईस्ट, त्रिलोकपुरी वेस्ट, न्यू अशोक नगर व मयूर विहार एसडीएम अजय कुमार अरोड़ा को दल्लूपुरा, कोंडली, कल्याणपुरी घड़ोली वार्ड दिए गए हैं। जबकि एडीएम ईस्ट रजनीश कुमार ¨सह को पटपड़गंज, मयूर विहार फेज-दो, विनोद नगर, मंडावली और एसडीएम मुख्यालय शक्ति बांगर को किशन कुंज, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, पांडव नगर वार्ड की जिम्मेदारी दी गई है। उपायुक्त उद्योग सुनीता को कृष्णा नगर, अनारकली, घोंडली, गीता कॉलोनी व एसडीएम गांधी नगर ताराचंद शर्मा को शास्त्री पार्क, कांति नगर, रघुवरपुरा वार्डों का रिटर्निंग अफसर बनाया गया है।

Share Button

Related posts

Leave a Comment