नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से नाराज होकर सुरेन्द्र गुप्ता ने पिछले दिनों स्वराज इंडिया से जुड़े मगर वहां भी इन्हें टिकट नहीं मिली। पिछले दिनों इन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़कर स्वराज इंडिया का दामन थामा था। गौरतलब है कि सुरेन्द्र गुप्ता ने पिछले एमसीडी चुनाव में सरस्वती विहार से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे मगर वहां से महिला सीट होने की वजह से इन्हें मरहूम होना पड़ा था। फिर इन्होंने त्रिनगर से आम आदमी पार्टी से चुनाव की तैयारी में पूरी तरह जुट गये थे मगर, यहां भी परिसिमन को लेकर सीट महिला हो गई इसलिए इन्होंने पिछले दिनों आम आदमी पार्टी का छोड़ स्वराज इंडिया पार्टी का दामन थामा और सरस्वती विहार से टिकट मांग रहे थे, मगर यहां से शिव कुमार को यहां से स्वराज इंडिया ने प्रत्याशी बनाया गया है।
सूत्रो की मानें तो सुरेन्द्र गुप्ता सरस्वती विहार वार्ड से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। जब हमने सुरेन्द्र गुप्ता से मिलने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया।