रानीबाग में सबसे मजबूत दिख रही हैं भाजपा नेत्री गीता गुलाटी

मेरा ध्येय सिर्फ क्षेत्रीय जनता की सेवा :  गीता गुलाटी
 
नई दिल्ली। हालांकि मीडिया का ध्यान अभी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर लगा हुआ है, लेकिन दिल्ली के तीन नगर निगमों में वार्डोंgeeta gulati के परिसिमन एवं आरक्षण संबंधी अधिसूचना जारी हो जाने के बाद सभी पार्टियों के कार्यकर्ताओं में प्रत्येक वार्ड में प्रत्याशियों को कयास लगाये जाने लगे हैं। रानीबाग वार्ड में ‘आप’ ने तो अपना प्रत्याशी उतार दिया है मगर कांग्रेस व अन्य पार्टी के प्रत्याशियों को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है एवं टिकट के कई दावेदार दिख रहे हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के बारे में लगभग आम राय है कि गीता गुलाटी इस वार्ड से चुनाव लड़ेंगी। हालांकि पार्टी द्वारा चुनाव लड़ने के कई इच्छुक भाजपा कार्यकर्ताओं से आवेदन पत्र मंगाये गए हैं व कई लोगों ने आवेदन किया होगा लेकिन गीता गुलाटी के अलावा कोई दूसरा गंभीर प्रत्याशी दिखाई नहीं दे रहा है। इसका कारण यह है कि गीता गुलाटी व्यक्तिगत रूप से इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से लोगों के सुख—दुख में साथ खड़ी रही हैं। बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ के सहसंयोजक के रूप में कार्यरत व भाजपा महिला मोर्चा जिला केशवपुरम के उपाध्यक्ष श्रीमती गुलाटी ने ‘जनमत की पुकार’ से बातचीत के दौरान बताया कि मेरा ध्येय सिर्फ क्षेत्रीय जनता की सेवा करना है और मैं अपना सम्पूर्ण योगदान इस नगर निगम चुनाव में गरीब जनता के लिए समर्पित करना चाहती हूं। हमें इस बार यदि पार्टी की ओर से अवसर मिलता है तो मैं इसे चरितार्थ करके दिखाऊंगी।
Share Button

Related posts

Leave a Comment