नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) पश्चिम विहार वार्ड की अध्यक्ष व वर्षों से पार्टी के लिए काम कर रही सुषमा शर्मा ने पार्टी पर पैसे देकर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। ज्ञात हो कि सुषमा शर्मा पिछले 15 वर्षों से गरीब बस्तियों में सेवा कार्य कर रही हैं। जमीन से जुड़े होने के कारण व उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें एक साल पहले पश्चिम विहार वार्ड का अध्यक्ष बना दिया था।
दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे, पंजाब चुनाव के मद्देनजर उन्होंने कई दिन पंजाब रहकर भी आम आदमी पार्टी का प्रचार—प्रसार किया। मंत्री श्री जैन ने सुषमा शर्मा से कहा कि सुषमा जी अगर पश्विम विहार वार्ड की सीट महिला सीट होती है तो आपसे अच्छा दावेदार नहीं हो सकता था अैर कहा कि यह सीट तो किसी पुरुष को दी जाएगाी।
लेकिन अचानक सपना मारवाह जिसका नाम आज तक पार्टी कार्यकर्ताओं या पश्चिमविहार वालों ने नहीं सुना उसे पश्चिम विहार वार्ड आम आदमी पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। सुषमा शर्मा जी के साथ हुए विश्वासघात को देखकर हजारों लोगों ने सुषमा जी से मिलकर कहा कि हमारा वोट सुषमा जी के लिए है यदि सुषमा जी निर्दलीय भी खड़ी हुईं तो पश्चिम विहार की जनता सुषमा शर्मा के साथ है।