सरस्वती विहार वार्ड से कांग्रेस पार्टी से प्रबल दावेदार व आदर्श नगर जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यष्क्ष संजय गुप्ता अपने पूरे परिवार सहित वंृदावन बिहारी जी के मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए। गौरतलब है कि संजय गुप्ता इस बार सरस्वती विहार वार्ड से सबसे मजबूूत चेहरा माना जा रहा है।
टिकट की आस में बिहारी जी के मंदिर पहुंचे संजय गुप्ता
