स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य: सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेज गति से काम कर रही है। इसका फायदा दिल्ली की जनता को मिल रहा है। आम जनता को समय पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार का उद्देश्य है। इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। दिल्ली के गुणवत्ता और सुविधा संपन्न मोहल्ला क्लीनिक, पॉली क्लीनिक को देखने विदेश से लोग आते हैं। सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। इससे पहले की सरकार के पास भी पैसों की कमी नहीं थी, लेकिन उनकी नीयत काम करने की नहीं थी। ये बातें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को रानीबाग में पॉलीक्लीनिक के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राजधानी क्षेत्र में दुर्घटना में घायलों का इलाज सरकार निजी अस्पताल में अपने खर्च पर कराएगी। इसके लिए जरूरी नहीं कि घायल दिल्ली का निवासी हो। उन्होंने एसिड पीड़िताओं के इलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए अब मरीजों को इंतजार करने की जरूरत नहीं है। 30 दिन से ऊपर की तारीख मिलने पर मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रानी बाग और पश्चिम विहार में दो पॉली क्लीनिकों के उद्घाटन के साथ दिल्ली में नए पॉली क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। अगले छह माह में यह आकड़ा 150 हो जाएगा। इसके साथ ही 49 मोहल्ला क्लीनिकों के उद्घाटन के साथ ही कुल मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़कर 160 हो गई है। इस दौरान दिल्ली विधानसभा की उपाध्यक्ष और मंगोलपुरी के विधायक राखी बिड़लान, मॉडल टॉउन के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी, बादली विधायक अजेश यादव, मोती नगर विधायक शिवचरण गोयल, मादीपुर विधायक गिरीश सोनी, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment