उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सामने बिजली-गन्ना बकाया प्रमुख चुनौती: एसोचैम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की नई सरकार के समक्ष बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार तथा गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान प्रमुख चुनौती होगी। उद्योग मंडल एसोचैम ने रविवार (19 मार्च) को यह बात कही है। एसोचैम ने कहा, नई राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता तथा मात्रा में उल्लेखनीय सुधार करने की होगी। उसने कहा कि नई सरकार को तत्काल राज्य बिजली इकाई की सेहत को सुधारना होगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा एसोचैम ने कहा कि नई सरकार को कृषि प्रसंस्करण क्षेत्र पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि राज्य में इसकी व्यापक क्षमता है। उद्योग मंडल ने कहा कि भाजपा अब उत्तर प्रदेश के और मध्य प्रदेश दोनों में सत्ता में है। ऐसे में पानी का गंभीर संकट झेल रहे बुंदेलखंड इलाके की स्थिति में सुधार के लिए दोनों राज्यों के बीच बेहतर संयोजन हो सकेगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment