आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण में मिली भारी गड़बड़ी

वैशाली। प्रखंड के दाऊदनगर चकगढ़ो पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 106 का प्रखंड विकास पदाधिकारी डीएल यादव ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने घोर अनियमितता पाई। बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान केंद्र परिसर में साफ-सफाई नहीं थी। केंद्र पर मात्र 14 विद्यार्थी ही उपस्थित थे। जबकि गत तीन दिन के पंजी को देखने से पता चला कि गलत तरीके से 36-36 विद्यार्थी की उपस्थिति बनाई गई थी। बीडीओ ने बताया कि केंद्र पर मात्र दो ही विद्यार्थी पोशाक में थे।वहीं केंद्र परिसर में किचेन शेड भी नहीं था और न ही स्टॉक रूम। बीडीओ ने बताया कि केंद्र पर उपस्थित विद्यार्थी शौर्य कुमार से पूछने पर उसने एक कविता तो सुनाई। वहीं उसने यह भी खुलासा किया कि वह पड़ोस स्थित एक निजी विद्यालय शिक्षा निकेतन में पढ़ता है। उन्होंने आशंका जाहिर किया कि पंजी में गलत तरीके से विद्यार्थियों का नामांकन किया हुआ है। केंद्र में व्याप्त गड़बड़ी पर प्रखंड विकास पादाधिकारी बिफर पड़े। बीडीओं ने निरीक्षण के दौरान सेविका किरण देवी एवं सहायिका ¨रकू देवी से भी पूछताछ की परंतु वे दोनों संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। बीडीओ ने बताया कि विभागीय निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है। वे इस संबंध में जिला प्रोग्राम पादाधिकारी को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट करेंगे।

Share Button

Related posts

Leave a Comment