नगर निगम चुनाव अब 23 को, मतगणना 26 को

नई दिल्ली:  दिल्ली के तीनों नगर निगमों के 272 वार्डो के लिए मतदान अब 22 की जगह 23 अप्रैल को होगा। मतगणना भी 25 की बजाए अब 26 अप्रैल को होगी। शनिवार की जगह रविवार को अधिक मतदान की उम्मीद से राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार दोपहर उक्त बदलाव पर मुहर लगा दी। बाकी सारा शेड्यूल पुराना ही रहेगा।  गौरतलब है कि पूर्व घोषित शेड्यूल के मुताबिक उत्तरी दिल्ली नगर निगम, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का चुनाव 22 एवं मतगणना 25 अप्रैल को होनी थी। किंतु 22 अप्रैल को शनिवार होने के चलते आयोग के पास शिकायतें और सुझाव दोनों आ रहे थे कि शनिवार को बहुत से दिल्ली वासी एनसीआर के विभिन्न शहरों में नौकरी या कारोबार के लिए जाते हैं। ऐसे में उनके लिए अपना मत डालना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए मतदान 22 की जगह पर रविवार, 23 अप्रैल को रख दिया जाए। जागरण से बातचीत में राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने चुनाव तिथियों में इस बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने यह भी बताया कि अधिसूचना 27 मार्च को ही जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 3 अप्रैल रहेगी। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। मतदान का समय सुबह 8 से शाम साढ़े 5 बजे तक रहेगा। मतदान 10 जनवरी 2017 तक अपडेट मतदाता सूची के हिसाब से होगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment