पूर्व मंत्री और निगम में नेता प्रतिपक्ष फिर आमने-सामने

नई दिल्ली : सराय पीपल थला वार्ड से उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री एवं निगम में प्रतिपक्ष के नेता के आमने-सामने हैं। पूर्व मंत्री अपने पुत्र के लिए टिकट मांग रहे हैं तो प्रतिपक्ष के नेता भी इसी वार्ड पर दावा कर रहे हैं। दोनों के अपने-अपने तर्क हैं, पूर्व मंत्री का खेमा उन्हें परंपरागत सीट पर ही चुनाव लड़ाने की बात कर रहा है। नेता प्रतिपक्ष खेमे का तर्क है कि वह पिछला विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, इसलिए जिस वार्ड से चाहेंगे वहां से लड़ेंगे। दो बार से एल्डरमैन बने एवं जिला कांग्रेस के अध्यक्ष भी इसी वार्ड पर दावा कर रहे हैं। कभी अलग-अलग नेताओं से आर्शीवाद लेते रहे कांग्रेस के इन धुर विरोधियों की आस अब राहुल गांधी के विश्वस्त प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन पर ही टिकी है।

आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मंगत राम सिंघल लंबे समय तक प्रतिनिधितत्व करते रहे हैं। उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी नेताओं में माना जाता रहा। शीला दीक्षित ने उन्हें अपने मंत्रिमंडल में भी स्थान दिया। विधानसभा में जब कुछ मसलों पर सरकार की किरकिरी हुई तो उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जरूर लेकिन विश्वास पात्रों में शामिल रखा। इसी विधानसभा क्षेत्र के तहत धीरपुर वार्ड से कांग्रेस के ही मुकेश गोयल लगातार चार बार चुनाव जीतते आ रहे हैं। उन्हें कांग्रेस नेता रामबाबू शर्मा का करीबी माना जाता था, रामबाबू शर्मा जब तक जिंदा रहे उनके और शीला दीक्षित के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा। मुकेश गोयल नगर निगम के साथ-साथ विधानसभा की टिकट भी मांगते रहे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। रामबाबू शर्मा के निधन और दिल्ली में आप के हाथों कांग्रेस की पहली बार पराजय के बाद समीकरण बदले। मंगत राम ¨सघल को भाजपा के राम किशन ¨सघल ने शिकस्त दे दी। उपराज्यपाल शासन के पश्चात फिर से चुनाव हुए तो मुकेश गोयल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के करीबी नेताओं में शुमार हो आदर्श नगर विधानसभा सीट से मंगतराम ¨सघल का पत्ता काट टिकट लाने में सफल रहे लेकिन आम आदमी पार्टी की आंधी में उन्हें भी शिकस्त का सामना करना पड़ा। विधानसभा चुनाव लड़ने के पश्चात उत्तरी नगर निगम में प्रतिपक्ष के नेता मुकेश गोयल यूं तो अब नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर अनिच्छा जाहिर कर रहे हैं लेकिन यह भी कह रहे हैं कि अगर पार्टी उन्हें चुनाव लड़ने के लिए आदेश करेगी तो फिर वह अपनी मर्जी से ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी पसंद के तौर पर सराय पीपल थला वार्ड बता दिया है। उनकी इस दावेदारी का मंगतराम ¨सघल खेमा विरोध कर रहा है। मंगत राम के बेटे विनय ¨सघल यहां से चुनाव के लिए दावेदारी कर रहे हैं। इस खेमे तर्क है कि मुकेश गोयल को लड़ना ही है तो वह अपने पुराने वार्ड धीरपुर से ही लड़ें जहां से वह लड़ते आ रहे हैं। इन दोनों नेताओं के अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरिकिशन ¨जदल ने भी यहां अपनी दावेदारी ठोक दी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्कालीन अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के करीबी रहे ¨जदल को नगर निगम में दो बार एल्डरमैन मनोनीत करवाने में अग्रवाल ने अहम भूमिका अदा की। वह भी पिछले तीस साल से इस इलाके में काम करने का दावा करते हुए टिकट पर अपना अधिकार जता रहे हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment