उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने आज कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता को संकीर्ण विचारों द्वारा चुनौती दी जा रही है और इन्हें मुक्त क्षेत्रों तथा उदार मूल्यों के नवीकरण के स्रोतों के रूप में पोषित करने की आवश्यकता है। उपराष्ट्रपति ने पंजाब विश्वविद्यालय के 66वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुद्दों पर तेजी से बढ़ते अविश्वास के माहौल में बुद्धिजीवियों को विश्वविद्यालयों को मुक्त क्षेत्र, स्वतंत्र, ज्ञान के महत्वपूर्ण खजाने, और उदार मूल्यों के नवीकरण के स्रोतों के रूप में पोषित करने की अनिवार्य रूप से आवश्यकता है, जो लोगों को सामाजिक गतिशीलता और समानता के अवसर उपलब्ध कराती हैं। अंसारी ने कहा कि देश में हाल ही में हुई घटनाएं यह दर्शाती हैं कि एक विश्वविद्यालय को क्या होना चाहिए और क्या नहीं इस बात को लेकर काफी असमंजस है। उन्होंने कहा कि हमारे विश्वविद्यालयों की स्वतंत्रता को संकीर्ण विचारों के आधार पर चुनौती दी जा रही है और उसे सबके हित के तौर पर देखा जा रहा है। अंसारी ने कहा कि असहमत होने और आंदोलन का अधिकार संविधान के तहत मिलने वाले मौलिक अधिकारों में निहित है जो कि एक बहुलवादी ढांचे का निर्माण करता है और देश को संकीर्ण जातीय, वैचारिक अथवा धार्मिक अधार पर परिभाषित करने की किसी भी गुंजाइश को नकारता है। उन्होंने जोर दिया, अवैध आचरण अथवा हिंसा के मामलों को छोड़कर किसी विश्वविद्यालय को संकाय के सदस्यों या अपने छात्रों को किसी विशेष स्थिति को अंगीकार करने के लिए चुप कराने अथवा प्रभावित करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। बल्कि विश्वविद्यालयों को अपनी अकादमिक अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा करने के लिए आवश्यक सभी कानूनी कदम उठाने चाहिए। अंसारी का यह बयान विभिन्न शिक्षण संस्थानों में घटी हालिया घटनाओं पर उठे विवादों के बीच आया है।
Related posts
-
दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला कार्यक्रमों के आयोजनों से व्यापार और अर्थव्यवस्था मज़बूत : सांसद प्रवीन खंडेलवा
नई दिल्ली। देश भर में पिछले दस दिनों में दुर्गा पूजा,नवरात्रि और रामलीला जैसे अन्य पारंपरिक... -
दिल्ली में हुआ फिल्म ‘जिगरा’ का प्रमोशन
हाल ही में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली आई थी। नई दिल्ली... -
प्रियंका बोलीं- केंद्र में प्रधानमंत्री अडानी-अंबानी तो जम्मू-कश्मीर में एलजी अपने मित्रों को आगे बढ़ा रहे
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को कहा कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर को अपने राजनीतिक शतरंज का...