लाखों मजदूर राजधानी से पलायन करने को मजबूर : शिवाजी सिंह

नई दिल्ली (आरके जायसवाल)। नोटबंदी के कारण खुदरा बिक्री में 88 प्रतिशत और लघु उद्योगों के उत्पादन में 80 प्रतिशत तक की कमी आ गई है, जिसकी वजह से नौकरिshivaji-singhयों में कमी आने के कारण बेरोजगारी बढ़ी है। मजबूरी में लाखों असंगठित मजदूर राजधानी से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं। ये बातें दिल्ली प्रदेश कांग्रेस पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवाजी सिंह ने आजादपुर मंडी में मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने आगे कहा कि नोटबंदी को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है जिसका प्रभाव मजदूरों के साथ—साथ समाज के प्रत्येक क्षेत्र पर पड़ा है।
इस जनसभा को पूर्व सांसद महाबल मिश्रा, जिलाध्यक्ष हरिकिशन जिंदल, सतेन्द्र शर्मा, सहित पूर्वांचल प्रकोष्ठ के अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।

 

Share Button

Related posts

Leave a Comment