बाहरी दिल्ली: विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कैशलेस समाज के निर्माण की अपील की है | कैशलेस समाज के निर्माण में नोटबंदी से आने वाली अस्थायी समस्याओं का सामना करने के लिए सांसद डॉ. उदित राज ने आज अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिल्ली में आज डिजिटल कैश प्रशिक्षण एवं जागरूकता कैंप का आयोजन शहीद स्मारक, अलीपुर क्षेत्र में किया | इस मौके पर डॉ. उदित राज के साथ- साथ सैकड़ों महिलाओं के साथ साथ बच्चों और बड़ो ने हिस्सा लिया | डॉ. उदित राज ने कहा कि कैशलेस के लेन-देन के तरीके समझने और सीखने होंगे | बहुत से लोगों ने डिजिटल कैश का प्रयोग कर अपने रोजगार को बाधा लिया है और लेन-देन को सामान्य कर लिया है | आप भी बिना किसी फीस के डिजिटल कैश जैसे ई- वॉलेट, पीओएस मशीन,डेबिट व क्रेडिट कार्ड,इन्टरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग व ए.ई.पी.एस का प्रयोग करना सीख सकते हैं | अपने व अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने गाँव व देश के विकास में भागीदार बने | यह कोई राजनैतिक कार्य नहीं है इसलिए सभी को मिलकर इसे सामाजिक कार्य की भांति इस कार्य में सहयोग करके सफल बनाये |
इस कार्यक्रम का आयोजन अजीत शर्मा द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के नव निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष वेदपाल मान, महेश तोमर,नरेंद्र सोलंकी, लोचन गुप्ता इत्यादि लोग उपस्थित हुए ।