नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती स्वाती मालीवाल को अविलम्ब इस्तीफा देना चाहिये। उन्होंने कहा है कि महिला आयोग में धांधली की शिकायतों की विस्तृत जांच के बाद ए.सी.बी. ने आज न्यायालय में चार्जशीट दायर की है, ऐसे में अब श्रीमती स्वाती मालीवाल को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
श्री तिवारी ने कहा है कि दिल्ली में हुई सरकारी नियुक्तियों में अनियमित्ताओं के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उतने ही दोषी हैं जितने सभी विभाग मंत्री या अध्यक्ष और इसकी गंभीर जांच आवश्यक है।
श्री मनोज तिवारी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने के बाद से को-टर्मिनस एवं अनुबंधित नौकरियों के अलावा महिला आयोग एवं वक्फ बोर्ड जैसी संस्थाओं में अपने व्यक्तिगत लोगों को नियुक्त करने के लिये सभी प्रशासनिक मापदंडों का हा्रस किया है।
महिला आयोग की शिकायतों की जांच के बाद दाखिल हुई चार्जशीट को देखते हुये दिल्ली भाजपा उपराज्यपाल महोदय से अनुरोध करती है कि आम आदमी पार्टी द्वारा गत 2 वर्षों में की गई सभी तदर्थ नियुक्तियों में मापदंडों के पालन की जांच करायें।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा स्वाती मालीवाल इस्तीफा दें
दिल्ली में हुई सरकारी नियुक्तियों में अनियमित्ताओं के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उतने ही दोषी हैं जितने सभी विभाग मंत्री या अध्यक्ष और इसकी गंभीर जांच आवश्यक है – मनोज तिवारी