नई दिल्ली। आगामी 23 अप्रैल दिल्ली नगर निगम के 272 वार्डों पर होने वाले चुनाव में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की ओर पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची 29 मार्च की रात तक घोषित कर दी जाएगी।
यदि ऐसा हो गया तो अर्से के बाद यह पहला मौका होगा कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से 6 दिन पूर्व प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। लेकिन हालात को देखते हुए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में देरी करना मुश्किलें पैदा करने लगा है।
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची में करीब 100 प्रत्याशियों के नाम शामिल होंगे, जिसमें पार्टी के निवर्तमान पार्षदों के अलावा कुछ अन्य वार्डों के उम्मीदवारों के नाम भी होंगे।