एक बार फिर टूट सकती है AAP, 35 विधायक बदल सकते हैं पाला

एमसीडी चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी में भयंकर अंदरूनी लड़ाई छिड़ी हुई है। कइयों का मानना है कि इस लड़ाई की वजह से पार्टी में विभाजन हो सकता है। बवाना से पार्टी के विधायक रहे वेदप्रकाश के बीजेपी में शामिल होने के बाद माना जा रहा है कि आप के 4 और विधायकों की कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत चल रही है। बता दें कि आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा चुनावों में हार का सामना करना चुकी है।
सूत्रों ने बताया कि इस बात को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है कि आप के 30 अन्य विधायक पाला बदल सकते हैं। खबर मिली है कि आप के कम से कम 4 विधायकों ने हाल में कांग्रेस के सीनियर नेताओं के साथ बैठक की है। इन विधायकों ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने को लेकर ये बैठकें की हैं। खबर है कि इन विधायकों ने 31 अन्य विधायकों के समर्थन का भी आश्वासन दिया है।
इस मसले पर कांग्रेस के भीतर चर्चा चल रही है। हालांकि, पार्टी की दिल्ली इकाई ने इस कदम पर कुछ आपत्तियां पेश की हैं। इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अजय माकन और दिल्ली के प्रभारी और पार्टी महासचिव ने ईटी के सवालों के जवाब नहीं दिए। इस बारे में पूछे जाने पर आप नेताओं ने भी किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment