पुणे। आईसीसी रैंकिंग में वनडे और ट्वंटी 20 के नंबर एक गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर ने अपनी टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए जबरदस्त प्रदर्शन के बाद कहा है कि वह लीग के दसवें संस्करण की नीलामी में नहीं खरीदे जाने से काफी निराश हो गए थे। ताहिर ने पुणे और मुंबई के बीच मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 28 रन पर 3 विकेट निकाले। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को इस बार नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन चोट के कारण बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह ताहिर को टीम में शामिल किया गया जो पहले ही मैच में सबसे अहम साबित हुए। अपने पहले ही दो ओवर में 3 विकेट निकालने वाले ताहिर ने कहा कि मेरे लिए हर विकेट अहम है। एक समय तो लग रहा था कि मुंबई 200 रन बना लेगा। लेकिन मुझे चुनौतियां पसंद है और जब मैं उतरा तो मेरा लक्ष्य विकेट लेना था। मुझे खुशी है कि मैंने पार्थिव पटेल का विकेट लिया। विपक्षी टीम के खिलाड़ी स्पिन को बहुत अच्छा खेलते हैं। लेकिन मेरी टीम ने मेरा भरोसा बढ़ाया है। हालांकि ताहिर ने साथ ही इस बात को भी नहीं छुपाया कि लीग की नीलामी में नहीं चुने जाने पर वह कितने निराश हो गये थे। ताहिर का बेस प्राइस 50 लाख रूपए था और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने गत वर्ष खराब प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया था। लेकिन इस बार उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। उन्होंने कहा कि मैं लीग का हिस्सा नहीं बन पाने से काफी निराश था। लेकिन मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता। दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि मैं अपने परिवार और खासकर पत्नी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरा उस समय समर्थन किया जब मैं लीग में नहीं चुने जाने से काफी दुखी हो गया था। लेकिन यह जिंदगी है और मैं यहां खुद को साबित करने आ गया।
Related posts
-
नीरज चोपड़ा फाइनल में पहुंचे, क्वालिफिकेशन राउंड में किया 89.34 मीटर थ्रो
पेरिस (फ्रांस) : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत के... -
श्रीलंका मैच के लिए गए भारतीय क्रिकेटर की मौत
नई दिल्ली। श्रीलंका में क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए एक क्रिकेटर की स्विमिंग पूल में डूबकर मौत हो... -
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप : पहले दौर में सिंधू व साइना को मिला बाई
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप: पहले दौर में सिंधू व साइना को मिला बाई नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक...