पीडब्ल्यूडी का फरमान, आप खाली करें पार्टी ऑफिस

नगर निगम चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लगते जा रहे हैं। एक तरफ जहां राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से हुए उपचुनाव में पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है, वहीं उन्हें नोटिस जारी कर तुरंत पार्टी ऑफिस खाली करने को कह दिया गया है। यह फरमान दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने सुनाया है। पीडब्ल्यूडी की ओर से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर 206, राउस एवेन्यू बंगले में बने ऑफिस को तुरंत खाली किया जाए। दरअसल, आम आदमी पार्टी का ऑफिस शुंगलू कमेटी के निशाने पर आ गया। कमेटी की रिपोर्ट में जमीन आवंटन को गलत पाया गया और एलजी अनिल बैजल ने आवंटन रद कर दिया। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीडब्ल्यूडी ने आम आदमी पार्टी को तुरंत ऑफिस खाली करने का नोटिस जारी कर दिया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment