श्रीनगर हनुमान मंदिर की कार्यकारिणी में शामिल होने का सुनहरा मौका, नयी समिति पुर्नगठन की तारीख 3 सितंबर तक बढ़ायी गयी

  • जनमत की पुकार

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के श्रीनगर (शकूरबस्ती) व आसपास के निवासियों हनुमान भक्त, श्रद्धालुओं व आमलोगों के लिए यहां स्थित श्री हनुमान मंदिर समिति में शामिल होकर पुण्य का भागी बनने का सुनहारी के अनरा अवसर है।
मंदिर समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार श्रीनगर (शकूरबस्ती) की गली नं. 1 में स्थित हनुमान मंदिर की नयी समिति का पुर्नगठन किया जाना है। मंदिर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1978 व 2009 में बनाये गये ट््रस्ट के सभी ट्र्स्टी नयी समिति में यथावत रहेंगे। साथ ही नये लोग भी ट््रस्टी के रूप में मंदिर समिति से जुड़ सकते हैं। समिति के नियमानुसार ट्र्स्टी के रूप में जुड़के के इच्छुक महानुभाव को 11,000 रुपए के मामूली शुल्क मंदिर समिति को प्रदान करना होगा। इसके अलावा समिति में सदस्य के रूप में जुड़ने के लिए 2100 रुपए की राशि इच्छुक व्यक्ति को चुकानी होगी। इस प्रकार उन्हें मंदिर समिति में सम्मानित स्थान प्रदान कर कार्यकारिणी में शामिल कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त सदस्यता शुल्क राशि का उपयोग मंदिर समिति द्वारा मंदिर के विकास व रखरखाव पर खर्च किया जाता है। नये सदस्य शामिल करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त है। मंदिर समिति द्वारा पिछले दिनों जारी सूचना में बताया गया कि मंदिर की नयी समिति के गठन के प्रयोजनार्थ पुरानी समिति को सर्वसम्मति से भंग किया जाता है और नयी समिति के गठन की घोषणा की जाती है। साथ ही इसमें बताया गया कि नयी समिति के गठन की तारीख 31 अगस्त को बढ़ाकर 3 सितंबर किया जाता है।
इसके अलावा नई समिति के गठन से अगर किसी को आपत्ति हो तो वे 30 अगस्त तक अपनी लिखित आपत्ति अपने अधिवक्ता के माध्यम से मंदिर में या समिति के पुर्नगठन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तारीख बितने के उपरांत किसी प्रकार की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

Share Button

Related posts

Leave a Comment