बिहार मैत्री संघ द्वारा गौकथा का आयोजन

नई दिल्ली। बिहार मैत्री संघ द्वारा आयोजित पितमपुरा राजधानी शिवमंदिर में गोपाल मणिजी महराज के पावन सानिध्य में 28 अगस्त से 1 सितम्बर तक प्रतिदिन सायं 3 से 6 बजे तक गौ कथा का आयोजन किया गया है।

सर्वप्रथम 28 अगस्त को प्रातः 10 बजे श्रीनगर राममंदिर से राजधानी शिवमंदिर तक बैंडबाजे के साथ धूमधाम से कलश यात्रा निकाला गया जिसमें भारी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय निगम पार्षद मिनाक्षी बेनिवाल महिला मंडल पंजाबी की अध्यक्ष मीणा गुप्ता भी मौजूद थीं।

बिहार मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रदीप भैया ने ‘जनमत की पुकार’ को बताया कि प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालू के साथ—साथ गणमान्य लोग भी पहुंच कर गौकथा का श्रवण कर पुण्य के भागी बन रहे हैं। इस अवसर पर सुनील गुप्ता (एसएस कॉरप्रेट सिक्योरिटी लिमीटेड), साधुराम अग्रवाल, रामसेवक, केसी गुप्ता, विजय जी, ईश्वर गर्ग, राजेश सिंघल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment