तीन तलाक पर बोले गुलाम नबी- मुस्लिमों को बांटना चाहती है भाजपा

नई दिल्ली। तीन तलाक को लेकर छिड़ी बहस पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बड़ा बयान दिया है। राज्यसभा में कांग्रेस नेता आजाद ने कहा कि भाजपा ने तीन तलाक को एक राजनीतिक मुद्दा बना दिया है। उनकी कोशिश इस आधार पर मुस्लिमों को बांटने की है। उन्होंने कहा कि भाजपा को मुस्लिम महिलाओं से कोई हमदर्दी नहीं है। दरअसल तीन तलाक का ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। इससे पहले केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि ट्रिपल तलक, निकला हलाला और बहु विवाह प्रथा का प्रभाव सामाजिक स्थिति और मुस्लिम महिलाओं की गरिमा को प्रभावित करता है और उन्हें संविधान द्वारा मिले मूल अधिकारों से दूर रखते हैं। सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दायर अभिवेदन में सरकार ने अपने पिछले रुख को दोहराया है और कहा कि ये प्रथाएं मुस्लिम महिलाओं को उनके समुदाय के पुरुषों की तुलना में और अन्य समुदायों की महिलाओं की तुलना में असमान एवं कमजोर बना देती हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 30 मार्च को कहा था कि मुस्लिमों में तीन तलाक, निकाह हलाला और बहु विवाह की प्रथाएं ऐसे अहम मुद्दे हैं, जिनके साथ भावनाएं जुड़ी हैं।

Share Button

Related posts

Leave a Comment