महुआ में भोज खाकर सैंकड़ों लोग पहुंचे अस्पताल

बीमार लोगों का हाल—चाल जानने अस्पताल पहुंचे जिला पार्षद
महुआ (वैशाली)। बिहार के वैशाली स्थित महुआ अनुमंडल के अंतर्गत एक गांव में श्राद्ध का खाना खाने से सौ से अधिक लोग बीमार पड़ गए। जिन्हें इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बीमार लोगो में बच्चों की संख्या ज्यादा बतायी गयी।
जनमत की पुकार संवाददाता के अनुसार शनिवार देर रात महुआ थाना क्षेत्र के मंगुराही करहटीया पहाड़पुर में चंदेश्वर राय के यहां श्राद्ध के भोज का कार्यक्रम था। इस दौरान गांव के लोग भोज खाने आये थे। भोज खाने के कुछ देर बाद ही लोग उल्टियां करने लगे, और इसी क्रम में कुछ लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी। जिसके बाद गांव के ही एक डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया लेकिन इतने लोगों को एक साथ बीमार देख डॉक्टर ने सभी को अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा गांव में उपलब्ध विभिन्न सवारियों के माध्यम से बीमार लोगोें को अस्पताल ले जाया गया। उन्हें गाड़ी, रिक्शा, ठेला और ऑटो की मदद से महुआ अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। जहां लोगों का इलाज किया गया। बाद में बीमार लोगों को बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।
श्राद्ध का भोज खाने के बाद एकसाथ इतने लोगों के बीमार पड़ने से गांव में अफरा—तफरी मच गई और बीमार लोगोें के परिजनों को रोते—कलपते तक देखा गया। इस दौरान पीड़ित लोगों का हाल—चाल जानने के लिए जिला पार्षद अशोक कुमार अकेला पहुंचे। उन्होेंने अस्पताल में भर्ती लोगों से भेंटकर उनका हाल—चाल जाना और चिकित्सकों से मिलकर लोगों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की अपील की।

Share Button

Related posts

Leave a Comment