विधानसभा में कैसे पहुंची नकली ईवीएम: मनोज तिवारी

नई दिल्ली। विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ का प्रदर्शन करने को लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि विधानसभा के अंदर सिर्फ सूचीबद्ध समान ले जाने की अनुमति होती है। ऐसे में आप विधायक सौरभ भारद्वाज ईवीएम मशीन लेकर विधानसभा में कैसे गए, इसकी जांच होनी चाहिए। विशेष सत्र में बैलेट पेपर से चुनाव कराने का प्रस्ताव पास करने का भी भाजपा ने विरोध किया है। भाजपा नेता उपराज्यपाल से मिलकर इसकी शिकायत करेंगे। वहीं, अकाली-भाजपा गठबंधन के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने विधानसभा के विशेष सत्र पर आए खर्च को आप से वसूलने की मांग की है। अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में मनोज तिवारी ने कहा कि मंगलवार को विधानसभा में ईवीएम प्रदर्शन को लेकर जो कुछ हुआ वह विधायी व्यवस्था का अपमान है। ऐसा कर चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई गई है। विधानसभा का सत्र बुलाने, उसे स्थगित करने या सत्रावसान करने का अधिकार उपराज्यपाल के पास है। जबकि केजरीवाल सरकार ने विधायी व्यवस्थाओं की अवमानना कर गत दो वर्षो से सदन सत्रावसान की औपचारिकता पूरी नहीं की है। सदन की बैठक स्थगित कर दी जाती है पर उपराज्यपाल को इस बारे में सूचित भी नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के नियमों के अनुसार कोई विधायक कोई भी निषिद्ध वस्तु सदन में लेकर नहीं जा सकता। ऐसे में एक विधायक किस प्रकार सदन के भीतर एक नकली ईवीएम मशीन लेकर पहुंचा यह एक जाच का विषय है? पूर्व विधायक अरविंद सिंह लवली ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में ही विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाता है। 1993 से 2013 तक 20 वर्ष में केवल तीन बार विशेष सत्र बुलाया गया था। वहीं, केजरीवाल सरकार ने दो वर्ष में पांच से छह विशेष सत्र बुलाया है। इस तरह से विधानसभा की बैठकों की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है। सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि लोग केजरीवाल की हकीकत जान गए हैं। यही कारण है कि नगर निगम चुनाव में आप को पराजय का सामना करना पड़ा है। वहीं, सिरसा ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर विधानसभा के विशेष सत्र पर आए खर्च आप से वसूलने की मांग की है। उनका कहना है कि आप ने सरकारी खजाने और विधानसभा का दुरुपयोग अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए किया है। सिरसा ने कहा कि केजरीवाल व उनकी पार्टी की छवि खराब हो गई है। उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं। इससे लोगों का ध्यान हटाने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का प्रदर्शन किया।

Share Button

Related posts

Leave a Comment