28 और 29 मई को नक्सलियों ने किया था बन्द का आह्वान
अंजुम आलम, जमुई
लक्ष्मीपुर। मालूम हो कि 28,और 29 मई को नक्सलियों ने 5 जिलों में बंद का एलान किया था,जिसमें जमुई के कई प्रखंडों में नक्सली बंदी का असर देखने को मिला था जो कि नक्सली बंदी होने के बाद लोगों में दहशत व्याप्त था ही कि 28 मई की रात जमुई के लक्ष्मीपुर थानाक्षेत्र स्थित आनंदपुर गांव में नक्सलियों ने एयरटेल मोबाईल कम्पनी के टावर को आग के हवाले कर दिया।
40 से 50 की संख्या में आये थे हथियारबन्द नक्सली। महिला नक्सली भी थी शामिल, रात के 11 बजे से 12 बजे के बिच दिया घटना को अंजाम।
मुंगेर में पांच नक्सलियों को मुंगेर सिविल कोर्ट के न्यायाधीश ज्योति स्वरुप श्रीवास्तव के द्वारा फांसी की सजा सुनाये जाने के विरोध में पांच जिला जमुई लखीसराय मुंगेर बांका और भागलपुर में 28 और29 मई को बुलाया था बन्द। इसी बन्दी के दौरान नक्सलियों ने दिया घटना को अंजाम। इस घटना से आनन्दपुर गांव में ही नहीं बल्कि पूरे थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।